Trending Now




बीकानेर,आए दिन किसी न किसी वजह से चोरी और लूट की घटनाएं हो रही हैं।कल एक किसान की बोरी फाड़कर 40 हजार रुपये निकालकर बुधवार को 50 हजार रुपये की ठगी की गई। दो दिनों में दो किसानों से नब्बे हजार रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली हैं।

किस्नासर गांव के चेतराम जोराड बुधवार को मंडी से पैसे लेकर आए। उसके पास करीब पचास हजार रुपए थे। इस बीच वह आईसीआईसीआई बैंक चले गए। वहां से बाहर आने के बाद पांच सौ मीटर की दूरी पर ही उसके साथ ठगी की गई। यहां सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास एक युवक ने उसे रोक लिया और उससे पूछताछ करने लगा। उन्होंने खुद को पुलिस बुलाकर जांच शुरू की। उसने अपना बैग भी ले लिया। किसान ने बताया कि उसके पास पचास हजार रुपये हैं तो वह बिना जमानत के पचास हजार रुपये लेने पर उसे डांटने लगा। इसी बीच ठगों का एक और दोस्त आ गया और वह भी कोसने लगा कि तुम खुलेआम पैसे क्यों ले रहे हो। चोर छापेमारी कर रहे हैं। उसने पर्स में पैसे डालकर पैसे देने का नाटक किया। किसान लिफाफा लेकर आगे बढ़ा। उसने दूर से लिफाफे को देखा और उसमें कागज के टुकड़े देखे। जब वह लौटा तो वहां कोई नहीं था। इससे पहले मंगलवार को भी एक किसान के बैग से चालीस हजार रुपये निकाले गए थे।

Author