Trending Now












चूरू,जिला मुख्यालय पर चतुर्थ अश्वत्थ रोपण प्रकल्प के तहत गुरुवार को रीको एरिया में पर्यावरण प्रेमी अमर सिंह किशनावत के सौजन्य से पीपल का पौधा लगाया गया। चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक एवं पत्रकार राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि यहां गुरु पूर्णिमा पर सद्गुरु देव श्रीजी बाबा महाराज, मथुरा की स्मृति में चतुर्थ अश्वत्थ रोपण प्रकल्प का शुभारंभ रीको औधोगिक क्षेत्र चूरू में ही पीपल व वट के पौधे लगाकर किया गया था। शेखावत ने बताया कि आज दो नंबर रोड़ पर रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एस के गुप्ता, बीआरकेजीबी रीको चूरू के शाखा प्रबंधक सुन्दर लाल गहलोत, रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार, बीआरकेजीबी रीको प्रबंधक संचालन विभाग सिमरन अरोड़ा, प्रबंधक ऋण विभाग सुधाकर सैनी, रीको के हैड जमादार परमेश्वर लाल नाई, पर्यावरण प्रेमी अमर सिंह किशनावत, श्रीठाकुरजी राइटर हाउस सीकर के संस्थापक एवं बाबा के शिष्य शिव नंदन शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार सैनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य प्रशांत शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कुरडा राम सैनी आदि ने पीपल का पौधा लगाया और इसकी सार संभाल का जिम्मा लिया।श्रीठाकुरजी राइटर हाउस सीकर के संस्थापक एवं बाबा के शिष्य शिवनंदन ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले चार साल से चल रहा है, जो कि सावन कृष्ण पक्ष अमावस्या तक चलेगा। इस दौरान देश के विभिन्न भागों में पीपल वट के पौधे लगाए जाएंगे। निर्माता निर्देशक एवं पत्रकार राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एस के गुप्ता, बीआरकेजीबी रीको चूरू के शाखा प्रबंधक सुन्दर लाल गहलोत, रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार, बीआरकेजीबी रीको प्रबंधक संचालन विभाग सिमरन अरोड़ा, प्रबंधक ऋण विभाग सुधाकर सैनी सहित सभी ने यहां पीपल लगाए जाने की सराहना की। शेखावत ने सभी से अपने क्षेत्र में पीपल और बड़ लगाने की अपील की है।

Author