Trending Now




बीकानेर। आर्दश जाट महासभा ने सराहनीय प्रयास करते हुए बीकानेर में जाट बिजनेस समिट का आयोजन करने का आव्हान किया है। महासभा के जय किशन भारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी समाज का उत्थान उस समाज के सामुहिक प्रयासों से संभव है । ऐसे में आदर्श जाट महासभा की ओर से बीकानेर में आगामी १० और ११ सितम्बर को जाट बिजनेस समिट का आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिसमें देश विदेश के जाट उद्यमी शामिल होगें। समिट की तैयारी को लेकर महासभा के शिववैली स्थित कार्यालय में एक मिटिंग का आयोजन किया गया । मिटिंग में आदर्श जाट महासभा बीकानेर जिलाध्यक्ष रामदेव कसवा,प्रदेश सचिव शंकर लाल सारण,प्रदेश संगठन मंत्री बीरबल मूंड,भामाशाह भरत सिंह ठोलिया,हजारी राम तरड़,शिशुपाल मोठसरा,रघुनाथ बेनीवाल,युवा वक्ता संजय पूनिया समेत जाट समाज के प्रबुद्ध जनों ने अहम सुझाव दिये। मिटिंग में कैन्या से डॉ.सौदान सिंह तरार,हरियाणा पलवल से राजवीर सिंह कुशवाहा,गुजरात से राजेश दहिया और गोविन्द भाई,जयपुर से भैरूराम डागर तथा श्रीराम बांगड़वा ने वीडियों कांफ्रेस के जरिये अपने सुझाव दिये। जय किशन भारी ने बताया कि जाट उद्यमियों के लिये आयोजित बिजनेस समिट रोजगार व व्यवसाय प्रदाता तथा जरूरतमंद के मध्य यह एक अनूठा प्लेटफार्म साबित होगा।

Author