बीकानेर,अभी शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के भतीजे के घर हुई चोरी को अंजाम देने वालों का कुछ सुराग भी नहीं लगा की। फिर से शहर के नयाशहर थाना इलाके में हुई चोरी की वारदात ने क्षेत्र के वांशिदों में भय का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गये है। वारदात मुरलीधर व्यास कॉलोनी के एसडीपी स्कूल के पास की है। जहां अज्ञात चोरों ने मनोज कुमार व्यास के घर में सैंधमारी कर लोहे के बक्शे में रखा सोने चांदी का सामान सहित नकदी ले उड़े। जानकारी के अनुसार देर रात दो से तीन युवकों ने इस वारदात को अजाम देते हुए घर के मैन गेट का ताला तोड़कर अंदर कमरे का ताला भी तोड़ा और वहां पड़ी लोहे की संदुक में रखी सोने की नाथ,पन्द्रह हजार नकदी,चांदी की गिलास सहित अन्य सामान चुरा ले गये। इस सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मकान मालिक मनोज कुमार व्यास ने बताया कि सुबह जब कॉरपेन्टर आया तो मकान का ताला टूटा देख उसने सूचना की। जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस को इतला की। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दे कि मनोज कुमार ने अभी आठ जुलाई को ही मकान का मूहुर्त किया है। और यहां काम जारी है।शहरी क्षेत्रों में चोरी कर लंबे हाथ मारने वाले चोर इन दिनों गांवों में सक्रिय है। पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर के तीन अलग अलग गांवों में चोरी हुई है। एक घर से जहां सोने चांदी के जेवरात और नगदी उठाकर ले गए, वहीं सोलर प्लांट और बिजली विभाग के स्टोर से कॉपर चोरी के मामले सामने आए हैं।बज्जू में रहने वाले पाबूराम बिश्नोई ने पुलिस में एफआईआर करवाई है कि उसके घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसमें चार तोला सोने के नथली-भंवरिया चोरी हो गए। वहीं चांदी के पायल भी चोरी हुई है। इसके अलावा पांच हजार रुपए नगद रखे हुए थे, वो भी चोर ले गया। बज्जू पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।उधर, जामसर में सुमेर सिंह नामक व्यक्ति ने एक आरोपी के खिलाफ चोरी का नामजद मामला दर्ज कराया है। सुमेर सिंह की ओर दर्ज एफआईआर में आरोप है कि सुभाष और दो अन्य लोगों ने मिलकर 6.7 क्विंटल स्क्रेप चोरी कर लिया। ये स्क्रेप काफी कीमती था और इसकी कीमत लाखों रुपए में है। यहां भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। छत्तरगढ़ में चोरों ने बिजली विभाग के स्टोर से ही चोरी कर ली। सहायक अभियंता भोजराज प्रजापत ने एफआईआर में बताया कि जीएसएस के स्टोर रूम से 16 केवीए डीपी से कॉपर चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। अब तक किसी चोरी का सुराग नहीं मिला है।
Trending Now
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी
- 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो 19 वर्षीय छात्र वर्ग का आयोजन-राउमावि,नौरंगदेसर
- आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की ईलाज में वसुंधरा हॉस्पीटल द्वारा लापरवाही बरतने से हुए देहावसान की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग,बिहारी बिश्नोई