Trending Now




बीकानेर,शिक्षा विभाग द्वारा ‘विद्या संबल योजना’ के दायरे का विस्तार करते हुए अब अतिथि शिक्षकों पर निजी अभ्यर्थियों के साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलेगा।इससे पहले शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों और निजी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। अब इस योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भी अतिथि शिक्षक के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

गेस्ट फैकल्टी में लगे शिक्षकों को 300 से 400 रुपये प्रति घंटा वेतन दिया जाएगा। हालांकि, अतिथि संकाय पर निर्धारित योग्यता वाले शिक्षकों को ही पात्र माना जाएगा। एक सेवानिवृत्त शिक्षक केवल उस पद के लिए अतिथि संकाय पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकता है जिस पद पर वह कार्यरत था। सेवानिवृत्त शिक्षक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह अस्थायी नियुक्ति केवल योग्य शिक्षकों को ही दी जाएगी जो स्कूल स्तर पर बेरोजगार हैं। इनका चयन स्कूल के प्राचार्य और दो वरिष्ठ शिक्षकों की एक समिति द्वारा किया जाएगा। सीबीईओ द्वारा समिति में दो शिक्षकों को शामिल किया जाएगा यदि उस स्कूल में कोई वरिष्ठ शिक्षक नहीं है।

Author