बीकानेर,राज्यभर में संचालित समस्त राजकीय नर्सिंग शिक्षण संस्थानों का अकादमिक समय राज्य सरकार ने आदेश जारी करके 18.12.2019 को प्रातः 8 से 2 बजे निर्धारित किया था परन्तु बीकानेर मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य ने अपनी हठधर्मिता व तानाशाही रवैया के चलते आज भी पुराने आदेशो का हवाला देकर संस्थान का समय 8 से 4 बजे तक निर्धारित कर रखा है जिसके चलते नर्सिंग शिक्षकों व विद्यार्थियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
समय परिवर्तन की मांग को लेकर नर्सिंग शिक्षक विगत 2 वर्ष से अपनी पीड़ा स्थानीय स्तर से लेकर राज्यस्तर तक पहुंचाई है जिस पर विभाग के आला अधिकारियों ने नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य से पत्राचार करके जवाब भी मांगा है परंतु प्राचार्य अपने औचित्यहीन तर्को व जानबूझकर जवाब देने में विलंब करके विभागीय अधिकारियों को चकमा दे रहे है ।
अभी हाल ही में नर्सिंग छात्रों व शिक्षकों में अपनी पीड़ा राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत व नर्सिंग शिक्षक संघ को बताकर सकारात्मक सहयोग की अपील की है जिस पर बात करते हुए नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य अपनी हठधर्मिता के चलते राज्यसरकार के आदेशों की पालना में विगत 3 वर्ष से विलंब कर रहा है जो बेहद निंदनीय है संगठन ने श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय,श्रीमान मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,श्रीमान प्रधानाचार्य व नियन्त्रक महोदय, मेडिकल कॉलेज बीकानेर को ज्ञापन प्रस्तुत करके अतिशीघ्र राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग बीकानेर का समय राज्य के अन्य नर्सिंग शिक्षण संस्थानों के अनुरूप 8 बजे से 2 बजे तक करने का आग्रह किया है साथ ही संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों से बात करके राज्यसरकार तक उक्त प्राचार्य की हठधर्मिता से नर्सिंग कॉलेज में हो रही अनावश्यक परेशानियों से अवगत कराया है ।
उन्होंने बताया कि अतिशिघ्र नर्सिंग कॉलेज बीकानेर का समय राज्य के अन्य शिक्षण संस्थानों के अनुरूप नही किया गया तो समस्त कर्मचारी संगठनों से सामंजस्य स्थापित की प्राचार्य की हठधर्मिता व तानाशाही रवैये के विरुद्ध व्यापक आंदोलन किया जाएगा ।