Trending Now












जयपुर9,प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान है. प्रदेश के कई जिलों में शनिवार (Saturday) को बारिश हुई. राजधानी जयपुर (jaipur) में भी रात को हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है.प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. दो दिन कई जगह पर भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) के पांच और पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) के कुल आठ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. रविवार (Sunday) को दौसा, अलवर, भरतपुर (Bharatpur) , टोंक, अजमेर (Ajmer) , नागौर (Nagaur) , सवाई माधोपुर, करौली (Karauli) , बूंदी, बारां, कोटा (kota), जयपुर (jaipur), झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर (Sikar), जोधपुर (Jodhpur) , बीकानेर (Bikaner)समेत अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना है. राज्य में बीते कई दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) में इसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) जिले में हुई बारिश के बाद यहां सेना अलर्ट मोड पर है. अब तक राज्य में सामान्य से 52 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. इसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) और जैसलमेर (Jaisalmer) ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से लगभग दो गुना (guna) ज्यादा पानी बरसा है. वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश का असर राजस्थान (Rajasthan) के हाड़ौती क्षेत्र पर पड़ रहा है. यहां तेज बारिश के बाद प्रदेश की चंबल, पार्वती नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है.

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार (Sunday) को दौसा, अलवर, भरतपुर (Bharatpur) , टोंक, अजमेर (Ajmer) , नागौर (Nagaur) , सवाई माधोपुर, करौली (Karauli) , बूंदी, बारां, कोटा (kota), जयपुर (jaipur), झुंझुनू, हनुमानगढ़, चुरू, सीकर (Sikar), जोधपुर (Jodhpur) , बीकानेर (Bikaner)समेत अन्य जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश के प्रमुख बांधों में शामिल बीसलपुर की भराव क्षमता 1095.84 एमक्यूएम है लेकिन इसमें अभी 240.11 एमक्यूएम पानी ही है. यानी क्षमता की तुलना में मात्र 21.91 फीसदी पानी ही है, जो गत वर्ष की तुलना में भी कम है. कुछ ऐसा ही हाल दौसा के मोरेल बांध का है. बांध में 15.42 फीसदी पानी है. इस बांध की भराव क्षमता 76.65 एमक्यूएम है. वर्तमान में इसमें केवल 11.82 एमक्यूएम पानी है. बरसों से सूखा पड़ा रामगढ़ बांध आज भी सूखा ही है. पाली के जवाई बांध की क्षमता 207.51 एमक्यूएम है. इसमें 26.25 एमक्यूएम पानी ही आया है. यानी 12.65 फीसदी बांध भरा हुआ है.प्रदेश के अजमेर (Ajmer) में 31.2, भीलवाड़ा (Bhilwara) में 29.6, वनस्थली में 32.6, अलवर (Alwar) में 34.8, जयपुर (jaipur) में 32.4, पिलानी में 35, सीकर (Sikar) में 32.5, कोटा (kota) में 31.4, बूंदी में 28.4, चित्तौड़गढ़ में 28.4, डबोक में 29.4, बाड़मेर में 35.1, पाली में 33.2, जैसलमेर (Jaisalmer) में 34.7, जोधपुर (Jodhpur) में 34.9, फलौदी में 34.6, बीकानेर (Bikaner)में 36, चूरू (churu) में 35.9, श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) में 34.7, धौलपुर (Dholpur) में 35.9, नागौर (Nagaur) में 33.7, टोंक में 35, बारां में 33.8, डूंगरपुर (Dungarpur) में 33.8, हनुमानगढ़ में 36.1, जालौर (Jalore) में 35.1, सिरोही में 34, सवाई माधोपुर में 33.2, करौली (Karauli) में 35.1, बांसवाडा (Banswara) में 34.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.बीते 24 घंटे में अजमेर (Ajmer) में 13.6 मिलीमीटर, भीलवाड़ा (Bhilwara) में 5, वनस्थली में 13.3, जयपुर (jaipur) में 17.8, पिलानी में 1.1, सीकर (Sikar) में 43, कोटा (kota) में 1.6, बूंदी में 8, डबोक में 5.2, जैसलमेर (Jaisalmer) में 0.2, बीकानेर (Bikaner)में 2, श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) में 12, धौलपुर (Dholpur) में 7.5, डूंगरपुर (Dungarpur) में 8.5, हनुमानगढ़ में 5.5, सिरोही में 1, करौली (Karauli) में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई है.

Author