Trending Now












बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ द्वारा रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में चातुर्मासिक प्रवचन शृंखला निरंतर जारी है।  सोमवार को कोचर कुलदीपिका साध्वी सौम्यदर्शना ने सम्यक् दर्शन की महत्ता बताते हुए कहा कि विवेक हमारे जीवन में परिवर्तन ला सकता है। सूत्र हमें जीवन जीने की शैली सिखाते हैं एवं आत्मा को जगाने का काम करता है सूत्र। इससे पूर्व साध्वी अक्षयदर्शना ने कहा कि जैन धर्म में ज्ञान साधना को महत्व दिया गया है। स्नेह व क्षमा बड़े-से-बड़े क्रोध को शांत कर देता है। आज की संघ पूजा का लाभ आसकरण रिखबचंद सिरोहिया परिवार द्वारा लिया गया। संघ के अजय बैद ने बताया कि चार माह तक शांत सुधारस सूत्र एवं त्रिषष्ठी श्लाकापुरुष चारित्र का वाचन होगा, जिसके लाभार्थी मूलचन्द पुष्पादेवी सुरेन्द्र जैन बद्धाणी परिवार बने। सूत्र वोहराने का लाभ गुणचंद जसवंत सिंह बैद, सुशीला देवी जितेश बोथरा उदयरामसर, ताराचंद अशोक कोठारी बैंगलोर, आसकरण शांतिलाल कोचर, जावंतमल सुशील कुमार कोठारी ने लिया।

Author