Trending Now




बीकानेर,आप जरूरतमंद बुजुर्गों एवम् दिव्यांगो के मार्गदर्शक बने*60 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के व्यक्ति या किसी दिव्यांग को यदि

आंख का चश्मा*

*कान की मशीन*
*कृत्रिम दांत*
*घुटने और कमर के पट्टे*
*अलग तरह के गेड़िये*
*कभी कभी व्हीलचेयर*

जो उनके जीवन के लिए आवश्यक हो । ये सभी उपकरण उनके जीवन को आसान कर देते हैं। किन्तु आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण ये उन तक नहीं पहुंच पाते हैं।
*आप कैसे सहायता कर सकते है*

बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास से भारत सरकार के समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवम् एडिव योजना के तहत बीकानेर में तहसील स्तर पर दिनांक 25 जुलाई से 5 अगस्त तक केम्प लगाए जा रहे है। इस कैम्प मे 60 वर्ष की उम्र से अधिक आदरणीय बुजर्गो एवम् दिव्यांगो के लिये ALIMCO ( भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा केम्प लगाए जा रहे है। ये मेगा केम्प बीकानेर में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिये ब्लॉक वार जिला प्रशासन के सहयोग से लगाए जा रहे है।
इन कैम्पों मे डॉक्टरों द्वारा जॉच होगी एवम् रजिस्ट्रेशन होगा। कुछ समय बाद इन्हें आवश्यक संसाधनों का वितरण किया जाएगा।

आप जरूरतमंद बुजुर्गों एवम् दिव्यांगो तक इसकी सूचना पहुंचा कर या उन्हें स्वयं कैंप तक लाकर उनका मार्गदर्शन करे

आप सभी से निवेदन है कि *एक दिन देश के दिव्यांग ओर बुजुर्गों लिये* केम्पेन में जुड़े और अपनों का सहारा बने

Author