Trending Now












देशनोक(बीकानेर),करणीधाम देशनोक में राष्ट्रीय स्तरीय आयोजित दो दिवसीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक -युवती परिचय सम्मेलन का रविवार को माँ करणी व महर्षि गौतम की महाआरती के साथ सफल समापन हुआ।

आयोजन समिति के महेंद्र शर्मा(ग्वालियर),धनसुख उपाध्याय(जयपुर) ने जानकारी देते हुए बताया कि 181 युवक-युवतियों ने मंच पर अपना परिचय दिया।परिचय देनेवालों में युवक,युवती,तलाकशुदा व मुकवधिर प्रत्यासियो ने अपना परिचय देते हुए कहा ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए।

सम्मेलन के अंतिम दिन मंच से संबोधित करते हुए शिक्षाविद गोपाल जोशी(रावतभाटा), राजास्थान आवासन मण्डल के अधिकारी ज्ञानप्रकाश शर्मा, समाजसेवी सोहनलाल उपाध्याय व सत्यपाल जोशी कहा कि परिचय सम्मेलन के लिए करणीधाम देशनोक आदर्श स्थान है।वक्ताओं ने कहा कि आज की व्यस्त व भागदौड़ के इस जीवन मे अपने बच्चों के लिए योग्य जीवन साथी चुनना एक बड़ी चुनौती है।ऐसे आयोजन से हमे अपने बच्चों के लिए जीवन साथी चुनने का सु-अवसर देते है।साथ ही वक्ताओं ने सम्मेलन की  बिना प्रत्यासी प्रवेश निषेध थीम की सराहना करते हुए कहा कि बिना प्रत्यासी के परिचय सम्मेलन की सार्थकता व सफलता संभव नही हो पाती है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षाविद श्री मती उमा गौतम जयपुर,डॉ रुचि शर्मा जयपुर व एंकर राजा सांखी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवक-युवतियों के परिचय के दौरान मंच संचालन कर्ताओं ने परिचय की महत्ता बताते हुए प्रत्यासियो का उत्साहवर्धन किया।

इनका रहा प्रमुख सहयोग

सम्मेलन के सफल व सुचारू प्रबंधन में चतुर्भुज उपाध्याय,कैलाशचन्द्र उपाध्याय,किसनगोपाल जोशी,लालचंद उपाध्याय,रमेश शर्मा,गोविंद शर्मा,अशोक कुमार उपाध्याय,महेंद्र कुमार,सुशील कुमार,एडवोकेट भवानी जाजड़ा,रमेशचन्द्र उपाध्याय,अरुण शर्मा,भंवरलाल सुरवात,माणक पंचारिया,मगनलाल पाणेचा,महादेव उपाध्याय,केशव जोशी,श्रवण पाइवल, चण्डी दान,गणेश पाणेचा,विक्रमदान, विशाल उपाध्याय,पिंकी जोशी,श्याम दान ,देवेंद्र सिंह,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

कार्यक्रम में देशभर से आए सभी सामाजिक बंधुओ का आयोजन समिति द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया।साथ ही श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बदल सिंह,उपाध्यक्ष सीतादान,ट्रस्टी आशुदान व अशोक दान,सहित स्थानीय प्रशासन पुलिस विभाग व तहसीलदार रमेश सिंह सहित सभी अधिकारियों का सहयोग के लिए आभार जताया।

Author