Trending Now




बीकानेर,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्ण श्रावण मास के पावन माह में दिनांक 15 जुलाई से सवालाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एव रुद्राभिषेक महोत्सव स्मृतिशेष श्री भानु व्यास की प्रेरणा से प्रारंभ हो चुका है…इस पावन कार्य मे पंडित नीरज व्यास ने बताया कि प्रतिदिन 5100 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उनकी षोडशाचार पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा, अभिषेक कर्म किया जा रहा है व्यास ने बताया कि सर्वप्रथम माँ पार्वती ने इन पार्थिव सवालाख शिवलिंग का अनुष्ठान शिव को वर रूप की प्राप्ति के लिए किया था जहां देव विष्णु ने माँ पार्वती को भ्राता रूप में मार्गदर्शन करते हुए सवालाख पार्थिव अनुष्ठान पूर्ण करवाया तभी से आज तक यह प्रथा चली आह रही है और शिवप्रेमी श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर भक्त आनंद लेते है

इस कार्य मे.. पंडित नीरज व्यास, श्रीचंद व्यास, गोविंद व्यास, पं. पवन चुरा, नित्यानंद पुरोहित, गोविंद रंगा, जयवर्धन, कैलाश किराडू, रमेश कुमार, हनुमान व्यास, इत्यादि भक्त भव्य आयोजन में सम्मिलित है
इस सभी भक्तगण इस पावन कार्य मे आप सह्रदय आमन्त्रित है ….
समय:- प्रातः 07 बजे से साय 06 बजे तक…
स्थान:- गौरीशंकर महादेव मंदिर, सती माता बगेची
गोपीनाथ भवन के पास, बीकानेर(राज.)
सम्पर्क सूत्र:- पं. नीरज व्यास
9829226632

Author