Trending Now




बीकानेर, बीकानेर पीडियाट्रिक सोसायटी,  सेंट्रल आई ए पी ,रेस्पिरेट्री चैप्टर राजस्थान व शिशु रोग विभाग सरदार पटेल मेडिकल कालेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला बच्चों में श्वास संबंधित बीमारियों की रोकथाम की गहन चर्चा के बाद संपन्न हुई। रविवार को बच्चों में टी.बी.रोग व उसके इलाज के संबंध में रानी बाजार के होटल मरुधर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला शुरू हुई।
रानी बाजार की मरुधर हैरिटेज में आयोजित असम पल्मोनॉल्जी 2022’कांफ्रेंस में अंतर राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के  विशेषज्ञ  चिकित्सक शिशु व बच्चों में होने वाले फैफड़े व श्वसन रोग के बारे में स्लाइडों, व्याख्यानों, वीडियो ऑडियों प्रस्तुति के जरिए व आपसी संवाद के जरिए गहन चर्चा की।
कार्यशाला के उद््घाटन सत्र में एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर के बाल एवं शिशु औषध विभाग के सीनियर प्रोफेसर, आई.ए.पी.आर.सी. के चैयरपर्सन डॉ.जगदीश सिंह करोना के बाद श्वास संबंधी बीमारियो के रोकथामं के प्रति लोगों में चेतना आई है। बच्चों में श्वास संबंधी बीमारी का शीध्र अच्छे चिकित्सक की सलाह से इलाज करवाना चाहिए। श्वास संबंधित बीमारियों में घरेलू नुस्खों को नहीं अपनाएं ।
बाल एवं श्वसन रोग विभाग के अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सक एम्स दिल्ली के डॉ.एस.के.काबरा, एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर के बाल एवं शिशु रोग विभाग के पूर्व व वर्तमान में निओ क्लिनिक चिल्ड्रन अस्पताल जयपुर के प्रोफेसर डॉ.बी.एस.शर्मा, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाल एवं शिशु रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.पी.सी.खत्री, पी.बी.एम. अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग विभागाध्यक्ष डॉ.पी.के.बेरवाल, एम्स जोधपुर के बाल श्वसन विभाग के प्रोफेसर डॉ.जगदीश प्रसाद गोयल, बिलासपुर की ए.आई.आई.एम.एस. की सह आचार्य डॉ.स्मृति गुप्ता, जयपुर एलर्जी एवं अस्थमा सोल्यूशन मेटा एलर्जी लैब के निदेशक डॉ.मुकेश गुप्ता, ए.आई.आई.एम.एस. जोधपुर के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ.प्रवीन कुमार, निओ क्लिनिक चिल्ड्रन अस्पताल जयपुर के नैयनोटोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ.जे.के. मित्तल, उदयपुर के आर.एन.आई.मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.एम.आसिफ ने बच्चों में श्वास, निमोनिया, नवजात शिशु में श्वास नली सिकुड़ने, सहित श्वास संबंधित बच्चों की विभिन्न बीमारियों की जांच, लक्षण, उपचार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वर्चुल माध्यम से मस्कट से डॉ.नगाराम डांडे ने कार्यशाला के चिकित्सकों से संवाद किया तथा इसे बहु उपयोगी व सार्थक बताया।
आयोजन सचिव सचिव बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.श्याम अग्रवाल पीबी.एम.अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग के सह आचार्य प्रोफेसर डॉ.पवन डारा, बीकानेर पीडियाट्रिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.कुलदीप सिंह बिटठू, ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन की आवश्यकता को उजागर किया। सभी अतिथियों का साफा, माला से सम्मान किया गया। सम्मान करने वालों में डॉ.ओ.पी.चाहर, डॉ.ओ.पी.चाहर, डॉ.विजय चलाना, डॉ.पवन डारा,जी.एस.सैंगर, डॉ.गौरव गोम्बर, डॉ.गिरिश प्रभाकर, डॉ.गौरव दाधीच, डॉ.महेश शर्मा,  डॉ.गौरव पारीक, डॉ. रेणु अग्रवाल डॉ.नरेन्द्र पारीक, डॉ.मुकेश बेनीवाल, डॉ.एम.जी. तंवर, डॉ.जी.एस.तंवर, डॉ.हिमांशु गुप्ता, डॉ. अनिल लाहोटी,, डॉ.संजीव चाहर, डॉ.अमित राठी, डॉ.अमित पेड़िवाल, डॉ.इकराम हुसैन आदि शामिल थे।

Author