Trending Now




बीकानेर,पेट्रोल के बढ़ते भाव की वजह से लोगों ने दुपहिया वाहनों में विकल्प की तलाश शुरू कर दी। जिले में पिछले दो साल के दौरान बैटरीचलित स्कूटर का क्रेज बढ़ा है। विभिन्न ई-वाहन निर्माता कंपनियों के शोरूम खुल रहे हैं। हालांकि, अभी बड़ी कम्पनियों के ई-वाहन का अभी इंतजार है। जिले में ई- दुपहिया वाहनों के प्रति रुझान नजर आने लगा है। एक लाख तक के ई-दुपहिया वाहन की खरीद पर ग्राहक को अनुदान भी मिलता है। शहर में अभी ई-वाहनों के कुछ और शोरूम खोलने की तैयारी है। शोरूम संचालकों के अनुसार जिले में एक माह में 40 से 50 बैटरीचलित स्कूटर बिक रहे हैं। यह सेगमेंट नया है, लिहाजा आगे बढऩेे की गति धीमी है। आने वाले समय में अच्छी तेजी की उम्मीद है। जानकारों की मानें तो पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण- लोग बच्चों खासकर बेटियों को बैटरीचलित स्कूटर खरीदकर दे रहे हैं। कामकाजी युवतियों को भी बैटरी चलित स्कूटी भा रही है। बुजुर्गों के लिए यह आसान सवारी है। अब व्यावसायिक कार्य में भी ई-स्कूटर काम में लिया जाने लगा है।

65 हजार से 1.10 लाख तक का स्कूटर
बैटरीचलित स्कूटी या बाइक्स के शोरूम के संचालक बताते हैं कि बाजार में बैटरीचलित स्कूटी के शोरूम बढ़ रहे हैं। इसकी कीमत 65 हजार से 1.10 लाख रुपए तक है। कोरोना लॉकडाउन हटने के बाद एक साल से इसका क्रेज बढ़ रहा है। जल्द इस क्षेत्र में बड़ी कंपनियों के दुपहियां आएंगे। वहीं जिला परिवहन कार्यालय के अनुसार जिले में एक साल में करीब एक हजार ई-दुपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसमें ई-थ्री व्हीलर भी हैं। ई-वाहन विक्रेताओं का कहना है कि 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वाले ई स्कूटर के लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। इससे ऊपर स्पीड वाला बैटरीचलित वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। इसका लाइसेंस भी जरूरी है। बैटरी चलित स्कूटर के शोरूम संचालकों ने बताया कि अभी कई और कंपनियों के स्कूटर आ रहे हैं जिनकी स्पीड 25 से 60 किमी प्रति घंटा है। जो एक बार चार्ज करने के बाद 60 से 170 किलोमीटर तक चलती है।

Author