Trending Now




बीकानेर, कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर- पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 94 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कानासर ग्राम पंचायत सरपंच भगवानाराम ने की। इस दौरान किसानों की आय दुगुनी करने के उद्देश्य से किये जा रहे प्रयत्नों पर कार्यशाला रखी गई व किसानों को वर्चुअल माध्यम से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधिकारियों व निदेशकों के साथ साथ केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र तोमर को सुनने का अवसर मिला। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने पर पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर केन्द्रीय के बिना मंत्री के साथ-साथ केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को भी सुनने का अवसर मिला।
इस कार्यशाला में 120 किसानों ने भाग लिया जिससे तकनीकी सत्र में डॉ दुर्गा सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डॉ. शीषपाल सिंह, शष्य वैज्ञानिक, डॉ केषव मेहरा, कीट विज्ञान, डॉ. अशोक चौधरी, डॉ रमेश कड़वासरा, मुकेश कुमार ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये।

Author