
बीकानेर। बुधवार को देशनोक-केसरेदसर जाटान की रोही में बिजली तार के चपेट में आने से चरवाहे को करंट का झटका लगा और मौत हो गई। देररात तक मृतक के परिजन व रिश्तेदार बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए मोर्चरी के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। उसके बाद राजनीतिक दखल पर बीकानेर तहसीलदार सुमन शर्मा, नोखा सीओ नेमसिंह चौहान सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को पांच रुपए का मुआजवा दिलाने के आश्वासन के बाद सहमति बनी। देशनोक थानाधिकारी जगदीश सिंह शेखावत ने बताया कि गुरुवार सुबह शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि देशनोक-केसरेदसर जाटान की रोही में बुधवार दोपहर को करंट के चपेट में आने से पेमाराम जाट (45) की मौत हो गई थी जो कि रोही में बकरियां चराने गया था।