Trending Now












बीकानेर,शनिवार दोपहर भुट्टों के चौराहे पर बेहोशी की हालत में मिली बालिका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बालिका का पीबीएम के जे वार्ड में इलाज चल रहा है। सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि बीती रात वे स्वयं बालिका से मिलकर आए थे। वह कुछ भी बता नहीं रही तथा मानसिक रूप से परेशान लग रही है। गोदारा के अनुसार जहर खाने की संभावना नहीं लग रही। वहीं प्रथम दृष्टया प्रताड़ना की संभावना भी नहीं लग रही। दूसरी ओर देर रात बालिका ने सेवादारों को अपना नाम कसाईयों की बारी निवासी सानिया बताया। हालांकि वापिस पूछने पर कुछ नहीं बताया। कसाईयों की बारी व भुट्टों के चौराहे में काफी दूरी है। बताया जा रहा है कि वह होश में आते ही हाथ पैर मार रही है। पुलिस के अनुसार बालिका लावारिस अथवा झुग्गी झोंपड़ी से जुड़ी हो सकती है। अब तक किसी ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। बालिका बेहोश कैसे हुई यह भी स्पष्ट नहीं है।

बता दें कि शनिवार दोपहर पुलिस को बालिका के बारे में सूचना मिली थी। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवा गया। चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना दी गई। जिस पर चाइल्ड हेल्प की ललिता सांखला, तोलाराम व जगदीश आदि पीबीएम पहुंच गए। पीबीएम में असहाय सेवा संस्थान के सेवादार बालिका की सेवा सुश्रुषा में लगे हुए हैं। संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन सहित अन्य सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अगर आप इस बालिका को जानते हैं तो पुलिस को सूचित करें

Author