Trending Now




बीकानेर, बीकानेर के बारह अलग-अलग गाँवों के किसानों काश्तकारों ने कृषि उपकरणों व यंत्रों के संचालन व रख-रखाव के बारें में प्रशिक्षण प्राप्त किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तरी-क्षेत्र कृषि-यंत्र व मशीनरी परीक्षण व प्रशिक्षण संस्थान हिसार और कृषि यंत्र व मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कृषि यंत्र व मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर के प्रभारी इंजी. विपिन लड्ढा ने बताया की 11 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुसंगसर, गैरसर, धोलेरा, बदरासर, हरियासर,जामसर, जगदेववाला, कावनी, पेमासर, पिपेरा, सहनीवाला और भरू गाँव के किसानों व काश्तकारों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और कृषि उपकरणों व यंत्रों के रख रखाव संबंधी विभिन्न तकनीकी बारीकियाँ सीखी। इस अवधि में हिसार संस्थान के सीनियर टेकनीशियन श्री सुरेश कुमार और श्री राजवीर ने खेती-बाड़ी में प्रयोग किए जाने वाले कृषि मशीनों के चयन, संचालन, रखरखाव एवं कृषि उपकरणों व यंत्रों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

कुलपति प्रो आर पी सिंह ने बताया की नवीन उपकरणों व यंत्रों की मदद से खेती करना आसान हो रहा है। इससे समय और पैसे दोनो की बचत होती है। इस प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को बहुउपयोगी तकनीकी जानकारियाँ प्रदान की गई जिनको उपयोग में लाने से मरम्मत का खर्चा बचेगा और लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण में प्राप्त कौशल से मरम्मत और रखरखाव से जुड़े रोजगार में भी मदद मिल सकेगी। कृषि उपकरणों व यंत्रों के सही संचालन व उपयोग के अलावा रख-रखाव तथा मरम्मत कि जानकारी होने से किसानों को लाभ होगा।

Author