Trending Now












बीकानेर,बेटे के दोस्त ने झांसे में लेकर एक वृद्ध महिला से 24 लाख रुपए की ठगी की है। पीडि़ता ने कोटगेट थाने में बेटे के दोस्त, उसके पिता व बहनोई पर धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता आंबेडकर सर्किल निवासी निर्मला पत्नी स्व. भगवानसिंह खत्री ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा योगेश खत्री ने बीटेक मैकेनिकल कर रखा है जो साल 2018 से कोरिया में काम करता है। उसके बचपन का दोस्त सन्नी पुत्र रामदेव गहलोत है। योगेश के विदेश जाने के बाद सन्नी व उसके परिवार के लोग सार-संभाल करने घर आते रहते हैं। जुलाई, 2019 में सन्नी अपने पिता रामदेव गहलोत, बहनोई नवरतन व गोविंद के साथ घर पर आए। आरोपियों ने कहा कि सन्नी की छोटी बहिन की शादी करनी है। गोविंद पर कुछ कर्जा है। सन्नी को विदेश भेजना है। इसलिएा 30 लाख रुपयों की जरूरत है। आरोपियों ने कहा कि बागीनाड़ा में उनका मकान है, जिसे बेचना है। आप 30 लाख रुपए दे दो उक्त मकान की रजिस्ट्री योगेश या परिवादिया निर्मला के नाम करवा देंगे। पीडि़ता ने बताया कि बेटे योगेश की ओर से कोरिया से समय-समय पर भेजे 32 लाख रुपएयों में आठ लाख रुपए सन्नी ने उसके खाते में जमा करवा दिए थे। बाद में आरोपियों को जब मकान की रजिस्ट्री कराने का कहा तो वह कहने लगे कि मकान के वविभाजन की कार्रवाई कर रहे हैं। इस तरह आरोपी टालमटोल करते रहे। बाद में आरोपियों ने कहा कि उक्त मकान की विभाजन की कार्रवाई नहीं हो सकती इसलिएा पूगल रोड िस्थत मकान आपके नाम बेचान करवा देंगे। इस प्रकार टालमटोल करने के बाद आरोपियों ने रुपए व मकान की रजिस्ट्री कराने से इनकार कर दिया। आरोपियों ने 24 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author