Trending Now












जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन की विधायकों के साथ रायशुमारी का आज दूसरा दिन है। आज अजमेर जिले के विधायकों से रायशुमारी की शुरूआत है, दिन भर में 20 जिलों के 52 विधायकों से माकन वन टू वन चर्चा कर उनकी राय जानेंगे। रायशुमारी के बाद शाम को सभी विधायकों को मुख्यमंत्री की तरफ से सीएम निवास पर डिनर दिया जाएगा। इसमें अजय माकन भी शामिल होंगे। रायशुमारी के बाद गहलोत के डिनर की सियासी हलकों में चर्चाएं हैं, डिनर को रायशुमारी के परिणाम से जोडक़र देखा जा रहा है।
अजय माकन की रायशुमारी के दूसरे दिन टोंक का भी नंबर है, लेकिन टोंक से विधायक पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट माकन की रायशुमारी में नहीं आएंगे। पायलट दो दिन से दिल्ली में हैं और माकन के जयपुर आने से पहले करीब घंटे भर तक उनसे चर्चा कर चुके हैं।
महेश जोशी बोले- इस मंथन से अमृत निकलेगा, ईश्वर की तरह हाईकमान की सत्ता सर्वोच्च, उसके लिए सब कार्यकर्ता बराबर
सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा, इस मंथन से अमृत निकलेगा। जिसके मन में जो बात होगी वह करेगा। हाईकमान के सामने बात रखने का सबको हक है। इसे दूसरे तरीके से जोडक़र नहीं देखें। मंत्रिमंडल फेरबदल एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। कब क्या होगा, यह सब हाईकमान तय करेगा। इस फीडबैक कार्यक्रम को केवल मंत्रिमंडल फेरबदल से जोडक़र नहीं देखें। हाईकमान किसी पार्टी का हो उसकी सत्ता सर्वोच्च होती है। ईश्वर के लिए जैसे सब समान हैं वैसे ही ​हाईकमान के लिए सब कार्यकर्ता बराबर होते हैं। हाईकमान से सब आशान्वित रहते हैं। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ने हमेशा हाईकमान के आदेशों की पालना की हैं । क्या होगा, क्या हो रहा है की खबरों के बावजूद हम मजबूत हैं ।
विधायकों के निशाने पर मंत्री
रायशुमारी के पहले दिन की तरह आज भी कई विधायक मंत्रियों की शिकायत कर रहे हैं। निशाने पर वे ही मंत्री हैं जो कल थे। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला आज भी कई विधायकों के निशाने पर हैं। मंत्रियों पर विधायकों के काम नहीं करने,ठीक से बर्ताव नहीं करने जैसे आरोप हैं।
पायलट समर्थक विधायकों को निर्दलीयों से फीडबैक लेने पर आपत्ति
सचिन पायलट समर्थक विधायकों को 13 निर्दलीय विधायकों से फीडबैक लेने पर आपत्ति है। पायलट समर्थक विधायकों ने कल भी प्रभारी माकन को सुझाव दिया था कि जिन सीटों पर कांग्रेस हारी वहां के उम्मीदवारों से भी बुलाकर फीडबैक लिया जाए।
आज इन 20 जिलों के विधायकों से बात
आज 20 जिलों के 52 विधायकों से वन टू वन चर्चा रखी है। अजमेर से शुरूआत है। इसके बाद नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा के विधायकों से मिलेंगे। लंच ब्रेक के बाद बीकानेर जिले से शुरुआत होगी। इसके बाद चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और सिरोही के विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात होगी।

Author