बीकानेर,अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुण्ड पर प्रस्तावित भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा हेतु सर्वसमाज से धनसंग्रह अभियान का शुभारंभ आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में बेनीसर बारी के बाहर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में ज्योतिषाचार्य श्री जतनलाल जी (कपिल गुरु) श्री माली के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ।।
ज्योतिषाचार्य श्री कपिल गुरु ने परशुराम कुण्ड की महत्वत्ता पर प्रकाश डाला और इस अभिनव कार्य के लिए विप्र फाउंडेशन के केंद्रीय समिति सहित भारत सरकार एवं अरुणाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और सर्वसमाज के प्रत्येक बन्धु से इस यज्ञ में आहुति देने की अपील की ।।
जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन इस ईश्वरीय कार्य मे संगठन के प्रत्येक दायित्ववान पदाधिकारी एवं विप्र बन्धुओं ने स्वयं के घर से अंशदान देकर अभियान की शुरुआत कर सर्वसमाज से धनसंग्रह हेतु विफा टीम सक्रिय रही प्रथम दिन आईजीएनपी विभाग के कर्मचारियों, हॉकर्स यूनियन सहित अन्य क्षेत्रों के बन्धुओं ने सहयोग प्रदान किया ।।
महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यशोदा पारीक ने कहा कि 13 जुलाई 2022, गुरु पूर्णिमा के पवित्र दिवस से विप्र फाउंडेशन द्वारा परशुराम कुंड पर मूर्ति प्रतिष्ठा निमित जन संपर्क महाअभियान का द्वितीय चरण आज से 19 अगस्त नंदोत्सव को इस चरण के पूर्ण होने तक सहयोग की अपील के साथ हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर तीर्थोन्नयन के इस देवीय कार्य में यथा संभव योगदान कर, अक्षय पुण्य के भागी बनें। ऐसे अवसर जीवन में दुर्लभ हैं। जय श्री परशुराम।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू पारीक,सुमन पारीक,मनोज पारीक,अरविंद व्यास (राजा),युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा आदि विप्र बन्धुओं ने सक्रियता दिखाई ।।