Trending Now












बीकानेर,आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भागीरथ नंदनी ब्लॉक गोचर भूमि सुजानदेसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया आज करीब 300 वृक्ष लगाए गए वृक्षों में पिंपल बर्ड नीम बकेण करज अभी के पौधे लगाए गए पौधों की लंबाई 4 से 7 फीट के बड़े पौधे लगाए गए वृक्षारोपण करने वालों में स्थानीय लोगों के अलावा सीलवा नोखा से समाजसेवी व उद्योगपति शंकर कुलरिया, धर्मचंद कुलरिया, शंकर कुलरिया ने कहा कि बहुत ही नेक और अच्छा कार्य है गोचर भूमि के अंदर वृक्ष लगाना इसके लिए हम लोग ₹51000 की धनराशि का वृक्ष उपलब्ध करवाएंगे गोचर भूमि के लिए भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि अभी हमारा लक्ष्य है कि सुजानदेसर गोचर भूमि पूरी को हरा-भरा करने का जिसमें जो भी गोचर प्रेमी पर्यावरण प्रेमी है उनको जोड़ करके हमारी गोचर भूमि में बड़ी मात्रा में पानी भी उपलब्ध है जमीन भी है एक ही लक्ष्य है गोचर को हरा भरा करना गायों के लिए घास होगा ना और पेड़ लगाना इसके लिए हमारा निरंतर प्रयास जारी है और इस पूरे चातुर्मास में वृक्षारोपण का निरंतर कार्यक्रम जारी रहेगा जयपुर से वूमेन पावर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला सारस्वत भी किया वृक्षारोपण,, वृक्षारोपण करने वालों में बंसी कच्छावा ,दुलीचंद गहलोत, मनोज कच्छावा, कंचन ओझा, तुलसीराम गहलोत ,अशोक कच्छावा, ओम दैया, अशोक कुमार सेन, अशोक सोलंकी आदि ने भी किया वृक्षारोपण,,,

Author