Trending Now

बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल ने पार्सल परिवहन की प्रक्रिया में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम को पूर्ण रुप से लागू कर दिया है। साथ ही पार्सल परिवहन करने वाले एसएलआर को लीज पर देने की प्रक्रिया भी ई-ऑक्शन के माध्यम से ऑन लाइन कर दी गई है। अभी लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में दो एसएलआर को ई-ऑक्शन द्वारा लीज पर दिया गया है आने वाले दिनों में अन्य ट्रेनों को भी ई-ऑक्शन द्वारा एसएलआर आवंटित किए जायेंगे। इन प्रक्रियाओं को ऑन लाइन करने से एसएलआर लीज पर लेने वाले व्यापारियों और पार्सल भेजने वाले ग्राहकों को अत्यधिक सुविधा होगी। इससे पार्सल या लगेज को ट्रैक करने में भी सुविधा होगी। सामान लोड होते ही बुक करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा और गंतव्य पर पहुंचने के बाद भी उसको उसी माध्यम से सूचित किया जाएगा। पार्सल विभाग में लगेज बुक करने के बाद उसके ट्रेन में चढ़ने से लेकर पहुंचने तक की सारी जानकारी ग्राहक के मोबाइल पर उपलब्ध होगी।

Author