Trending Now




बीकानेर,खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सँयुक्त तत्वावधान में लूणकरणसर में विश्व जनंसख्या दिवस पर आयोजित

कार्यक्रम में बोलते हुए रीजनल कॉर्डिनेटर डॉ सुनील स्वामी (अनीमिया) ने परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय , लिखो तरक्की का नया अध्याय ” विषय पर बोलते हुए कहा कि इस वर्ष इसी थीम पर कार्य करना है ।ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ विभव तंवर ने कहा की आम जन को अंतरा ,छाया, ऐनएसवी, जैसे नवीन साधनों से नर्सेज ग्रामीण इलाकों में आम जन को इससे रूबरू करवाये । प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा सँयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा 1987 में बढ़ती जनसंख्या की दृष्टि इसे वैश्विक रूप से इस दिवस को मनाए जाने का निर्णय किया । भारत 1.40 अरब आबादी के साथ विश्व के दुसरे पायदान पर खड़ा है बढ़ती जनसंख्या घटता पर्यावरण आम जन के लिए नुकसानदेह है । बैद ने कहा कि हमारे प्रदेश ही इतने बड़े हैं कि दूसरे देशों की जनसंख्या के बराबर है । परिवार कल्याण के व जनसंख्या रोकथाम नही की गई तो आने वाले सालों में विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश भारत होगा । बढ़ती जनसंख्या वर्द्धि को रोकने के लिए बीकानेर से आये अधिवक्ता अरिहंत बोथरा, अभिषेक गोयल, सुशील कुमार ,ईशान पुष्करणा, मो . फारूक सहीत अधिकारियों ने सम्बोधित किया । इस दौरान भागीरथ सिद्ध सहित उपखण्ड के समस्त चिकित्सा कर्मी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Author