Trending Now




बीकानेर,आज दिव्यांग सेवा संस्थान में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया। गया। मूक बधिर बालक-बालिकाओं ने विश्व जनसंख्या दिवस कब और कैसे मनाया जाने लगा है सभी जानकारी प्राप्त की।
राहुल वर्मा अध्यापक ने कहां की इसकी स्थापना 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल द्वारा की गई थी। विश्व की आबादी अरबो तक पहुंची है, बढ़ती जनसंख्या और नियंत्रित करने और परिवार नियोजन को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए इस दिन को मनाने का फैसला किया गया, और तभी से हर साल विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है।

संस्थान प्रधान जेठाराम ने दौड़ती भागती इस दुनिया ऐसे बहुत लोग हैं जिनके पास रोजगार नहीं है। शिक्षा और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी बहुत लोग वंचित हैं। बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी और प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से लोग जूझ रहे हैं। इन सभी समस्याओं का एक बड़ा कारण बढ़ती जनसंख्या है। इसी के चलते हर साल जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है ताकी जनसंख्या पर नियंत्रण करके जीवन को सुधारा जा सके।

इस कार्यक्रम मे देवाराम कुमावत, रवि कुमार नेहा चौडीया, मौसम बानो आदि मौजूद रहे।

Author