Trending Now




बीकानेर, जिला उद्योग संघ ने बीकानेर के पापड़ भुजिया और मिठाई को प्रोपराईट्री फ़ूड से हटाने की मांग पूरी होने पर चर्चा कर केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर के पापड़ भुजिया और मिठाई को प्रोपराईट्री फ़ूड से हटाने के लिए राजस्थान के सभी सांसदों, FSSAI के राष्ट्रीय चेयरमेन एवं स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार को पत्र भिजवा कर बीकानेर के इन लघु उद्योगों पर छाए संकट को दूर करवाने की मांग की | पिछले वर्ष FSSAI के नियम परिवर्तन कर पापड़ भुजिया और मिठाई को प्रोपराईट्री फ़ूड की श्रेणी में डाल दिया गया था जिससे इन लघु उद्योगों के लाइसेंस स्थानीय स्तर से हटकर दिल्ली स्थानांतरित हो गये थे | बीकानेर जिला उद्योग संघ की मांग को मानते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार से सम्पर्क कर बीकानेर के लघु उद्योगों की पीड़ा रखी और स्वास्थ्य मंत्री ने पीड़ा समझते हुए पापड़, भुजिया व मिठाई के लिए नई केटेगरी बनाकर पापड़ भुजिया व मिठाई के लाइसेंस पूर्व की भाँती स्थानीय विभाग से जारी होने शुरू हो गये हैं | इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराड़ू, विनोद गोयल, कुंदनमल बोहरा, मनीष नाहटा, नरेश मित्तल, हरिकिशन गहलोत, के.के. मेहता, सुभाष मित्तल, श्रीधर शर्मा आदि शामिल हुए |

Author