Trending Now












बीकानेर,जिला पुलिस अब साइबर अपराध को रोकने व सोशल के हरेक प्लेटफॉर्म पर नजर रखेंगी। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ओपन सोर्स इंटेलीजेंस सेल गठित कर रहे है। इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। पखवाड़ेभर में यह सेल काम करने लगेगी।

ओपन सोर्स इंटेलीजेंस सेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निरेदेशन में काम करेंगी। यह सेल सीधा पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट करेंगी। सेल को दी जाने वाली टास्क गोपनीय रहेगी। सेल का प्रभारी उपनिरीक्षक स्तर का अधिकारी होगा। सेल में एक उपनिरीक्षक व छह पुलिस जवान होंगे, जिनका स्वतंत्र कार्य होगा। यह सभी थानों में तैनात आसूचना अधिकारी के साथ मिलकर काम करेंगे।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने साइबर अपराध होने के मुख्य कारण व जड़ों को खोजने के लिए साइबर सेल, साइबर क्राइम रेस्पॉंस सेल से अधिक प्रभावी सेल गठित करने का निर्णय लिया।15 दिन की मशक्कत के बाद ओरन सोर्स इंटेलीजेंस सेल (ओआईसी) गठित करने का निर्णय लिया।

ओआईसी सेल के जिम्मे यह होंगे काम
ओपन सोर्स इंटेलीजेंस (ओआईसी)
सोशल मीडिया विश्लेषण के लिए ऐप्स/सॉफ्टवेयर
व्हाट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल ऐप उपयोगकर्ता और समूह पर निगरानी
फेक न्यूज फिल्टर
अफवाहों का मुकाबला
हथियार, ड्रग्स ऑनलाइन पेज, डार्क वेब, क्रिप्टो वॉलेट, लीक हुए डेटा मार्केट
ऑनलाइन गेमिंग उपयोगकर्ता की गतिविधियां पर नजर
वेब पर शरारती, दुर्भावनापूर्ण ऐप्स- कॉल स्पूफिंग आदि गतिविधियां पर निगरानी
वांछित अपराधियों जैसे वारंटी, भगोड़े, भगोड़ों के डिजिटल पदचिह्नों को ट्रैक करेंगी
मोबाइल ग्राहक डेटाबेस का विश्लेषण
लापता व्यक्तियों की ट्रैकिंग
सीसीटीवी डेटाबेस विश्लेषण
वाहन पंजीकरण डेटा
ड्राइविंग लाइसेंस डेटा

अत्याधुनिक होगी ओआईसी

ओआईसी अत्याधुनिक हाइटेक होगी। साइबर अपराध रोकने के साथ उसकी जड़ों तक पहुंचेगी। सेल को विशेषाधिकार दिए जाएंगे। सेल प्रभारी सीधे पुलिस अधीक्षक को रिपोर्टिंग करेंगे। योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक

Author