बीकानेर, आज कोरोना महामारी जिस तरह से फैल रही है उससे खुद को व अपने आस-पास सभी की जान बचाने के लिए वैक्सीन ही संजीवनी बूटी है। स्वयं को तथा अपनों को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है।
आज जयपुर के डी एच पी जवाहर नगर में शराबबंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई है।
जवाहर नगर डी एच पी की डॉ. सतजीत सोंढी जी, शिल्पा जी ए.एन.एम, प्रमिला मीणा व आशा राजावत जी वैक्सीनेशन डिपो इंचार्ज व उम्मेद सिंह की मौजूदगी में पूनम अंकुर छाबड़ा को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।
सम्पूर्ण शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा हम सब को वैक्सीन की दोनों डोज समयानुसार व जल्द से जल्द लगवानी चाहिए, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। पूनम अंकुर छाबड़ा के साथ अंकुर छाबड़ा, पवन जैन ने भी वैक्सीन लगवाई।