Trending Now












बीकानेर,राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है.ऐसे में आजकल टीना डाबी अपने तबादले को लेकर भी चर्चाओं में है. कुछ दिनों पहले ही अपने हनीमून से लौटी आईएएस टीना डाबी ने अपने फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया कि पहली बार बतौर जिला कलेक्टर उन्हें पहली नियुक्ति मिल गयी है.टीना डाबी को हाल ही में स्वर्णनगरी जैसलमेर में 65वीं जिला कलेक्टर के तौर पर नियुक्ति मिली है तो वही टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे का ट्रांसफर झीलों की नगरी उदयपुर हो गया है. इस तबादले से टीना और प्रदीप के बिच 503 किमी की दूरी आगयी है, जो अभी अभी हनीमून से लौटे इस नए कपल के लिए थोड़ी सी मुश्किल भरी हो सकती है.

कौन है आईएएस टीना डाबी और क्यों रहती है सुर्खियों में

टीना डाबी का जन्म 1993 में मध्यप्रदेश के भोपाल में हुआ था. उसके बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद टीना ने बीए पोलटिकल साइंस में एडमिशन लिया और साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी । साल 2016 में अपने पहले ही प्रयास में 22 साल की उम्र में टीना यूपीएससी टॉप कर ली. जिसके बाद ट्रेनिंग के दौरान उन्हें अपने साथी आईएएस अतहर आमिर से प्यार हो गया और ट्रेनिंग के बाद दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और 2021 में दोनों का तलाक हो गया. टीना और अतहर का तलाक उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग था. अतहर से तलाक के बाद, इसी साल अप्रैल में टीना ने अपने से 13 साल बड़े आईएएस ऑफीसर प्रदीप गावंडे से दूसरी शादी कर ली.

टीना की छोटी बहन रिया डाबी ने भी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए सिविल सेवा परीक्षा में 15 वीं रैंक हासिल की. टीना के सोशल साइट्स पर लाखों फ़ॉलोअर है, जो उनकी जिंदगी की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर रखते हैं.

कैसा रहा टीना डाबी का अब तक का सफर

इससे पहले टीना और उनके पति प्रदीप जयपुर में तैनात थे. टीना डाबी वित्त विभाग में संयुक्त सचिव थीं, जबकि प्रदीप निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय, जयपुर में थे. वर्तमान में टीना जैसलमेर में है तो प्रदीप उदयपुर में. टीना डाबी यूपीएससी क्लियर करने के बाद से ही चर्चाओं में रहती है. ऐसे में उनका तबादला भी चर्चा का विषय बन जाता है. साल 2016 में टीना डाबी को 13 सप्ताह के लिए मिनिस्ट्री ऑफ स्मॉल एंड माइक्रो मीडियम इंटरप्राइजेज में डेप्युटेशन पर असिस्टेंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी मिली.

साल 2017 में उन्हें राजस्थान के अजमेर में अपनी पहली पोस्टिंग मिली और यह असिस्टेंट कलेक्टर की थी, साल 2018 में उन्हें भीलवाडा के सब डिविजनल ऑफिसर या SDO और सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मिली, जुलाई 2020 में उन्हें जिला परिषद श्री गंगानगर का सीईओ बनाया गया, नवंबर 2020 में टीना को फाइनेंस डिपार्टमेंट जयपुर में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया और अब 6 जुलाई 2022 को उन्होंने जैसलमेर की जिला कलेक्टर की चार्ज मिला है.

क्या होती कलेक्टर बाबू की सैलरी और सुविधायें

राजस्थान सरकार में कलेक्टर की सैलरी 1.34 लाख रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक होती है. टीना की बात करें तो इससे पहले वह वित्त विभाग में थी जहाँ उन्हें 56100 रू महीना सैलेरी मिला करती थी. कलेक्टर को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो कलेक्टर को रहने के लिए सरकारी आवास और सरकारी गाड़ी वो भी ड्राइवर सहित दी जाती है.घर के काम काज के लिए कलेक्टर साहब को एक सर्वेंट भी मिलता है.इसके अलावा बंगले पर माली, चपरासी, कुक एवं अन्य काम के लिए असिस्टेंट भी मिला करते हैं.

वैसे अब ये देखना होगा कि बतौर कलक्टर टीना डाबी जैसलमेर में क्या कुछ नया करती है.

Author