Trending Now












बीकानेर,आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की परम्परा रही है। लेकिन बीकानेर में आज एक अनूठी मिशाल पेश करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से ईदगाह के बाहर नमाज अदा करने के बाद राष्ट्रीय एकता व भाईचारे का संदेश देने के लिये राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रीय गान कर एकता व भाईचारे के संदेश के साथ अहिंसा यात्रा का आगाज किया। बीकानेर में पहली बार हुए इस आयोजन के जरिये सर्वधर्म समभाव कायम रखने की अपील की गई। शहर काजी मुश्ताक अहमद ने ध्वजारोहण करने के बाद कहा कि बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति देश के लिये मिशाल है। इसे कायम रखना है। ईदगाह कमेटी के हाजी फरमान अली ने कहा कि आज बीकानेर में पहली बार इस प्रकार का आयोजन पूरे देश के लिये संदेश देगा। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में आपसी सौहार्द और भाईचारे को हमें मजबूती से कायम रखना है और नफरत की राजनीति को हर हाल में हराना है। इस मौके पर जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव सीमा जैन,पूर्व न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद,शहनवाज हुसैन,सीओ सिटी दीपचंद,नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह,अनवर अजमेरी,गुलाम मुस्तफा बाबू भाई,अब्दुल वाहिद सहित अनेक जने मौजूद रहे। इस अवसर पर सीमा जैन ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश की एकता और अमन को मजबूत करने के लिए बिना किसी भेदभाव के एक होकर आगे बढ़ेंगे।

Author