फलोदी के भोजासर निवासी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राजस्थान स्टेट कोर्डिनेटर पत्रकार सत्यनारायण जोशी ने भोजासर थानाधिकारी को लेटर देकर सुरक्षा की मांग की है पत्रकार जोशी ने बताया कि सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिए खबरें दिखाने पर मुझे लंबे समय से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं जिनके विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं व वर्तमान समय में पोकरण फाइरिंग रैंज भुमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों से मिलीभगत करके बेचने के मामले को उजागर करने पर पाकिस्तानी नंबर से धमकियां मिल रही हैं व वर्तमान समय में दर्जी कन्हैयालाल की कट्टरपंथियों द्वारा गला रेतकर हत्या के बाद मैं और मेरा परिवार दहसत में है व मुझे आभास हो रहा है कि कट्टरपंथी व भूमाफिया मेरे साथ कभी भी किसी भी प्रकार से अनहोनी कर सकते है इसलिए मुझे सुरक्षा प्रदान करे।
इसी मामले में पत्रकार जोशी को सुरक्षा दिलाने के लिए राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक पब्बाराम बिश्नोई, कांग्रेस पार्षद दीनदयाल जोशी व विभिन्न समाजिक संस्थानों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।