Trending Now




बीकानेर,नोखा रोड भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश अकैडमी में नव प्रवेशित बालक बालिकाओं के बढ़ते चरण कार्यक्रम आयोजित हुआ शाला प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव सुरेंद्र डागा ने कीl संस्था प्राचार्य नेहा आचार्य ने इस अवसर को संबोधित करते हुए कहा कि नए विद्यार्थियों को नए परिवेश में नया अध्याय सीखने को मिले l इस नए अध्याय के लिए सबसे पहला अध्याय अनुशासन होना चाहिए l अनुशासन प्रिय विद्यार्थी जीवन की सफलता को प्राप्त कर लेता है l कार्यक्रम का मंगलाचरण संस्था निदेशक श्रीमती रमा डागा ने किया आपने कहा कि विद्यार्थियों में हर गतिविधि को सीखने सिखाने का सबसे अच्छा माध्यम एक विद्यालय ही होता है विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी के चहुंमुखी विकास की ओर ध्यान रखा जाता है l विभिन्न विद्यार्थियों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी l इस कार्यक्रम में सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया विद्यार्थियो ने गुब्बारे हवा में लहराकर उत्सव मनाया l सभी नए प्रवेश बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए संस्था सचिव सुरेंद्र डागा ने कहा कि अब एक नए परिवेश में आपका आगमन हुआ है विद्यार्थी एक सुयोग्य नागरिक बनकर के यहां से प्रस्थान करेगा l विद्यार्थियों में सदैव सीखने की भावना होनी चाहिए l विद्यालय निरंतर अपने आयामों को विकसित करते हुए विद्यार्थियों के लिए विकास का चिंतन करता रहे l ऐसी आशा है l कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका खुशबू ने किया l

Author