Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक ओर गुरू तीर्थ पुष्कर के यजमान अमित कुमार अग्रवाल के यजमानत्व में भागवतबासा भवन प्रांगण” में बालसंत छैल बिहारी महाराज के द्वारा आषाढ़ माह के पावन माह में गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान गायत्री एवं इंद्राक्षी एवं श्रीसुक्तम के बीज मंत्र की आहुति से नौ दिवसीय हवन संत मनुजी महाराज के सानिध्य मे सम्पूर्ण किया गया। “कोरोना महामारी शांति हितार्थ” एवं पर्यावरण संवर्धन शुद्धिकरण की भावना से गुप्त नवरात्र हवन अनुष्ठान का समापन हुआ। जिसके अंतर्गत नित्य प्रतिदिन गायत्री कवच, इंद्राक्षी कवच, एवं सुक्तमजी के देनिक 1100 बीज मंत्रों द्वारा निरंतर 9 दिवस से हो रहे हवन यज्ञ की पुर्णाहुति हुई। उपरोक्त नौ दिवसीय हवन यज्ञ में गुरुतीर्थ पुष्कर शहर के अमित कुमार अग्रवाल यजमान बने।उपरोक्त अवसर पर बाल संत छैल विहारी महाराज ने बताया कि प्रत्येक प्राणी किसी न किसी रूप में प्रकृति पर्यावरण संवर्धन शुद्धिकरण के प्रयास करने चाहिए। प्रकृति एवं पर्यावरण की शुद्धता एवं स्वच्छता के लिए संसार मे वर्तमान में बढ़ रही महामारी के लिए अब प्रकृति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण संवर्धन अति आवश्यक है। “निरोगी काया ओर स्वच्छ वातावरण के लिए हवन यज्ञ बेहद आवश्यक है “।उपरोक्त हवन मे सीमा पुरोहित पंडित नितेश आसदेव, नंदनंदनी पारीक,आदि सेवा रूप से जुङे हे।

Author