Trending Now




बीकानेर,रामपुरा बस्ती में रहने वाले एक मध्यम वर्गीय स्वर्णकार परिवार की नाबालिब लड़की बीते सप्ताहभर से लापता है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी नया शहर थाने में दर्ज करवा रखी है लेकिन पुलिस अभी तक उसे दस्तयाब नहीं कर पायी है। थाना पुलिस की नाकामी को लेकर बुधवार को लड़की के परिजनों और स्वर्णकार समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। स्वर्णकार सेवादल के राष्ट्रीय महामंत्री मेघराज सोनी और शिवनारायण सोनी की अगुवाई में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ में रहने वाले स्वर्णकार परिवार की नाबालिग बेटी कृष्णा सोनी गत २ जुलाई को दुकान पर सामान लेने के गई थी,जो वापस नहीं लौटी। घर परिवार और आस पड़ोस के लोगों ने उसे कई जगह तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने नया शहर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी और संदेह भी जाहिर कर दिया कि नाबालिग कृष्णा सोनी को पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के ऑटो चालक ने लापता किया है। उसके साथ मौहल्ले के कई युवक शामिल है। जिन्हे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर कृष्णा का पता लग सकता है। लेकिन नया शहर थाना पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे। किशोरी के परिजनों ने एसपी के समक्ष आंशका जताई कि हमारी नाबालिग लड़की के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों और स्वर्णकार समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि किशोरी को जल्द ही दस्तयाब कर लिया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में मूलचंद सोनी, राधेश्याम सोनी, मुरलीधर सोनी, सांवरमल सोनी, जितेन्द्र राजेन्द्र सोनी, घनश्याम सोनी, सोनी, तुलसीराम सोनी, घेवरचंद मुन्नालाल सोनी, बाबूलाल सोनी, गोपाललाल सोनी, मथराराम सोनी, सोनी, कन्हैयालाल सोनी, शिवराज सोनी भी शमिल थे।

Author