बीकानेर,जुगल राठी द्वारा पत्रकार रोशन बाफना पर लगाए गए एक करोड़ रूपयों के मान हानि दावे के चर्चित मामले में आज पत्रकार बाफना ने जवाब दावा पेश किया। एडवोकेट मुकेश आचार्य ने बताया कि जवाब दावा पुख्ता सबूतों व दस्तावेजों के साथ न्यायालय में पेश किया गया है। मामला अक्टूबर 2020 से जुड़ा है। तब जुगल राठी की कार पर फायरिंग हुई थी। इसी फायरिंग प्रकरण से जुड़ी एक ख़बर को लेकर राठी ने रोशन बाफना पर एक करोड़ की मानहानि का दावा पेश किया था। ख़बर फायरिंग के संभावित दो कारणों से जुड़ी थी। जिसमें पत्रकार ने सूत्रों के हवाले से फायरिंग का कारण सट्टे के लेन देन से जुड़ा होने की आशंका जाहिर की थी।
उल्लेखनीय है कि रोशन बाफना एक पत्रकार है। वे राशन माफियाओं,मौत का ब्याज माफियाओं व नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार ख़बरें प्रकाशित करते रहे हैं।