बीकानेर, कोरोना महामारी को लेकर ना केवल आमजन बल्कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी लापरवाही बरत रहे हैं। सरकारी विभागों के कार्यालयों में न मास्क की अनिवार्यता है नजर आ रही है। और ना ही सोशल डिस्टेंस की पालना आमजन की सेवाओं से जुड़े विभागों में लोग बिना मास्क के ही पहुंच रहे हैं। कार्यालय कक्षों में कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर कोताही बरत रहे हैं। जिन विभाग का दायित्व कॉविड प्रोटोकॉल की पालना करवाना है उन विभागों के कार्यालय में भी कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित होती नजर नहीं आ रही। आमजन की सेवा में जुड़े विभिन्न सरकारी विभागों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की को लेकर सख्त नजर नहीं आ रही। बड़ी संख्या में लोग संबंधित विभागों के कार्यों और सेवाओं को लेकर इन विभागों में बिना मास्क पहुंच रहे हैं। जिन कार्यालय कक्षा में आमजन से जुड़े कार्य हो रहे हैं वहां सोशल डिस्टेंस नजर नहीं आ रहा। नगर निगम, नगर विकास न्यास, रसद विभाग, कलेक्टर कार्यालय, आदि में मास्क और सोशल डिस्टेंस की पूर्ण पालना होती नजर नहीं आ रही। बिना मास्क पहुंच रहे लोगों को कोई रोकने टोकने वाला भी नजर नहीं आया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे अधिकारी कर्मचारी मास्क को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं इस दौरान अधिकतर कर्मचारी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं हालांकि कई अधिकारी मास्क को लेकर गंभीर भी नजर आए अधिकारी तख्तों के बाहर बैठे कई कर्मचारी भी मास्क को लेकर गंभीर नहीं है। वह कोताही बरत रहे है। वही अधीक्षक राजकीय जिला अस्पताल के डॉ, प्रवीण चतुर्वेदी कहना की कोरोना महामारी की तीसरी लाइन लहर की आशंका बनी हुई है मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी है। आने वाले कुछ महीनों महीने कोरोना महत्वपूर्ण है। अभी से बरती गई सुरक्षा और जागरूकता कोरोना रोकथाम में प्रभावी हो सकती है। बिना मास्क घरो से ना निकले कहीं पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोताही ना बरतें अति आवश्यक होने पर ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाएं कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें अधिक से अधिक लोग की वैक्सीनेशन जरूर करवाएं यह प्रभावी है।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक