बीकानेर: शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसियशन (रेसटा) की ओर से प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद की अध्यक्षता में भारत रत्न,मिसाइल मैन,पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने कहा की कलाम को मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है वे भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। साथ ही वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जाने माने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सिखाया था की जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बिश्नोई के नेतृत्व में राउमावि किलचु देवड़ान में अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बिश्नोई ने कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा का कलाम जन्म 15 अक्टूबर 1931रामेश्वरम में हुआ था,
इन्होंने 1974 में भारत द्वारा पहले मूल परमाणु परीक्षण के बाद से दूसरी बार 1998 में भारत के पोखरान-द्वितीय परमाणु परीक्षण में एक निर्णायक, संगठनात्मक, तकनीकी और राजनैतिक भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रेरणा चौधरी, नरेश कंवर, धीरज बारठ, राकेश कुमार प्रवीण टाक, प्रेम प्रताप, राजेश कुमार, राजेंद्र कुमार व प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई, प्रदेश महिला प्रभारी भावना मक्कड़, जिलाध्यक्ष नारायण सिंह कड़वासरा,जिला प्रवक्ता पवन शर्मा,जिला महिला मंत्री हिना मिर्जा,गोपाल शर्मा,जिला शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि विकास कुमार मीना आदि मौजूद रहे।