Trending Now




बीकानेर, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर चलाए जा रहे पुकार अभियान के तीन माह पूर्ण हो चुके हैं। अब तक लगातार 13 बुधवार को गांव और वार्ड स्तर पर 6 हजार 39 जाजम बैठकें आयोजित हुई हैं। इस दौरान 1 लाख 35 हजार 320 महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित किया गया है। इनमें 36 हजार 189 गर्भवती तथा 49 हजार 259 धात्री महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं इन शिविरों में गत बुधवार तक आयरन फॉलिक एसिड की 4 लाख 67 हजार 971 टेबलेट्स वितरित की जा चुकी हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि पुकार अभियान की शुरूआत 6 अप्रैल को हुई थी। इसके बाद हर बुधवार को ऐसी जाजम बैठकें आयोजित होती हैं। इनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहकर गर्भधारण से बच्चे के दो वर्ष के होने तक के लगभग एक हजार दिनों के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हैं। साथ ही संस्थागत प्रसव, पोषण आदि के बारे में भी जानकारी दी जाती है। इसी श्रृंखला में बुधवार को भी जाजम बैठकें होंगी।

Author