
बीकानेर,आज नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के बैनर तले कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी सहायक मंडल सचिव के नेतृत्व मे अनुज प्रताप सिंह सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत बीकानेर का कार्य ग्रहण करने पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर कॉम ब्रजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर, कॉम आनंद मोहन कोषाध्यक्ष बीकानेर मंडल , ने पुष्पहार पहनाकर यूनियन की ओर से स्वागत किया अनुज प्रताप सिंह ने पूर्व मे विधुत विभाग में भिन्न भिन पदों पर रहकर अपनी सेवा दी है और हमेशा कर्मचारियों के हित मे अग्रेसिव रहे है इनके अनुभव से विद्युत विभाग के कर्मचारी को अवश्य लाभ मिलेगा । इस अवसर पर श्री विजेंदर भोपरिया sse power, कॉम जितेंद कुमार, मोहम्मद इकबाल, सुमन कुमार,गोपेश वशिष्ठ,राजा हसन, पवन कुमार, कुश गहलोत,श्रीमती कृष्ण देवी, रहमत अली के साथ बहुत से कर्मचारी मौजूद रहे।