बीकानेर, हाल ही में घोषित आर ए एस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली अनिता जोशी का उनकी उपलब्धि पर आज शिव वैली स्थित सभागार में स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया निदेशक कामिनी भोजक मैया, प्रमुख व्यवसायी जयकिशन भारी, नगरनिगम पार्षद नितिन वत्सस और समाजसेवी बंसीलाल आचार्य के विसिष्ठ आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में अनिता जोशी को माल्यार्पण करते हुए शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह, और अभिनंदन पत्र देते हुए सम्मान किया गया निदेशक कामिनी भोजक मैया ने इस अवसर पर कहा कि मेहनत करने वाले कभी हारते नही असफलता को सफलता में प्रयास करने वाले ही इतिहास रचते है अनिता जोशी को भी जीवन मे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन इन्होंने अपने लक्ष्य को कभी डिगने नही दिया| मैंया ने अनिता जोशी की उपलब्धि पर कहा कि ये मंजिले बड़ी जिद्दी होती है हासिल कहा नसीब से होती है लेकिन वहां तुँफ़ा भी हार जाते है जहाँ कस्तिया जिद्द पर होती है प्रमुख व्यवसायी जयकिशन भारी ने कहा कि लोकसेवक में चयन होना अपनेआप में गौरवान्वित करने वाला है लेकिन इस गौरवमयी उपलब्धि में उस वक़्त चार चांद लग जाते है जब सेवाकाल के दौरान आपके सिद्धांत, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का डंका इतना जोर का बजे की आने वाली पीढियां भी आपका अभिनन्दन और वंदन करने को आतुर हो पार्षद नितिन वत्सस ने कहा कि अनिता जोशी जी का चयन उन महिलाओं के लिए प्रेरणास्पद है जो कि अपने आपको असहाय या लाचार मानने लगति हो अनिता जोशी ने साबित किया है कि आप अगर अपने पर विश्वास नही खोते तो आपको सफल होने सेकोई नही रोक सकता समाजसेवी बंसीलाल आचार्य ने कहा कि अनिता जोशी ने आज साबित कर दिया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अव्वल रह सकती है उनको सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो आर ए एस अनिता जोशी ने कहा कि आज का स्वागत अभिनंदन मेरे लिए और जिमेददारी बढ़ाने वाला है मेरा प्रयास रहेगा कि मेरे सेवाकाल में समाज की प्रगति हो वंचितों और जरूरतमंदों को उनका हक मिले और आने वाले हर शख्श उनसे लाभान्वित होकर जाए ऐसा कार्य करूंगी अभिनंदन कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुमन चौधरी ने आभार ज्ञापित किया
स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में हरिकिशन शर्मा, मुबारक अली, विनोद शर्मा, सचिन, सुरेखा जैन, राजन अरोड़ा, हितेश चारण तारासिंह मेहरा सहित गणमान्य जन मौजूद थे