
बीकानेर, आज बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय श्री अर्जुनराम जी मेघवाल थे ,बीएसएफ मुख्यालय के बाहर मुख्य सड़क के पास श्री अर्जुन राम जी, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री संजीव सिंह जी ,बीएसएफ के डीआईजी श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने वृक्षारोपण किया ,इस कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक ने सीएसआर एक्टिविटी के तहत 50 पौधौं के लिए ट्री गार्ड का निर्माण करवाया , पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री संजीव सिंह जी ने माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल का शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया पीएनबी के साथ-साथ इस कार्यक्रम में एसबीआई एवं नाबार्ड ने भी सहयोग किया माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी ने बताया कि बीएसएफ जैसे हमारे देश की सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ऐसे ही पर्यावरण की रक्षा के लिए भी इनका सराहनीय योगदान रहता है ,मंडल प्रमुख श्री संजीव सिंह जी ने इस मौके पर कहा कि पंजाब नेशनल बैंक जन सेवा,बैंकिग सेवा के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है ताकि लोग खुली हवा में सांस ले सकें ,पंजाब नेशनल बैंक भविष्य में भी सीएसआर एक्टिविटी के तहत तरह-तरह के प्रायोजन करता रहेगा, आज के इस कार्यक्रम में मैपिंग इंडिया फार्मरस & एफपीओ प्रोमोशन फाउंडेशन के डाईरेक्टर श्री एन के बजाज, पंजाब नेशनल बैंक की ओर से मंडल प्रमुख के अलावा एस के सिंघल विष्णु लाल बाना,नागेश कनसल श्री राम प्रताप गोदारा ,श्री चंद्रकांत व्यास ,अभिषेक भोजक,परिक्षित भार्गव लॉ मैनेजर दीपक हर्ष के अलावा लगभग 50 बैंक अधिकारी उपस्थित रहे ।