Trending Now












बीकानेर,भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन बीकानेर द्वारा धरती के प्रथम पुरुष ब्रह्मा जी के मानस संतान दक्ष प्रजापति की जन्म जयंती आज जयपुर रोड स्थित अपना कार बाजार के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष त्रिलोक गेधर की अध्यक्षता में मनाई गई । कार्यक्रम के अति मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश आचार्य रहे, मुख्य अतिथि बीपीएचओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत थे अति विशिष्ट अतिथि श्री किशन संवाल रहे। जयंती सभा को संबोधित करते हुए डॉ सत्य प्रकाश आचार्य ने कहा कुम्हार समाज अपनी ईमानदार और वफादारी की अलग पहचान रखता है। युवाओं को इसे बरकरार रखना चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश संयोजक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि प्रजापत समाज आदिकाल से प्राचीन समाज है जो अपनी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक सेवा में सर्व श्रेष्ठ आदरणीय समाज प्रजापति समाज है,हमें इस पर गर्व करना चाहिए। महाराजा दक्ष प्रजापति भगवान श्री शिव जी के ससुर है और माता सती के पिता थे। उन्होंने हमेशा सत्य और न्याय का रास्ता अपनाया और देश और मानव मात्र की सेवा के लिए उन्होंने अनेक अनेक कार्य किए हम सब को उनके नक्शे कदम पर चलते हुए सेवा कार्यों को प्राथमिकता देना चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए बीपीएच्ओ के राष्ट्रीय सचिव किशन संवाल ने कहा कि पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर 24 और 25 जुलाई को दक्ष प्रजापति महाराज की जन्म जयंती का आयोजन किया जाता है भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा देश के कोने कोने में कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है यह हमारे लिए परम गौरव का विषय है कि बी पी एच ओ भारत में कुम्हार समाज का देश में सबसे बड़ा संगठन है जो सामाजिक सरोकार का संगठन है हम उसके सदस्य हैं हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक रामलाल भोभरिया ने कहा कि हमें दक्ष प्रजापति जी के आदर्शों को अपनाते हुए समाज सेवा का कार्यों में अग्रणी स्थान देना चाहिए सभा को संबोधित करते हुए भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर ने कहा कि बीकानेर में बीपीएच्ओ किसी भी पीड़ित प्रताड़ित व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहता है किसी भी बंधु के साथ यदि कोई भी अत्याचार होता है बी पी एच ओ हमेशा हरावल दस्ते के रूप में सहयोग रहता है सामाजिक सेवा और सामाजिक सरोकार का कार्य बीपीएचओ सर्वश्रेष्ठ तरीके से कर रहा है आप सब के सहयोग से आगे भी सामाजिक सरोकार के कार्य सम्प्पन से किए जाएंगे सभा में अतिथियों सहित सभी सभी ने महाराजा दक्ष प्रजापति जी के तैल चित्र पर मालाएं पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धा सुमन अर्पित किए सभा में श्री मदनलाल माहर,अर्जुन कुमावत,राजेंद्र जालप रासीसर, चांदीराम गुरीया, श्यामसुंदर टाक देसलसर, हरि ओम खुड़िया आदि लोग उपस्थित रहे।

Author