Trending Now












बीकानेर के धरणीधर रंगमंच में वस्त्र उधोग प्रशिक्षण की एक कार्य शाला का आयोजन 25 व 26 जुलाई को रखा गया जिसका उदघाटन समारोह समारोह में मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री रामकिशन जी आचार्य समाज सेवी उधोगपति श्री राजेश जी चुरा तथा अध्यक्ष नरेंद्र जी बोड़ा व शास्त्री जी प्रभु जोशी श्री रामकिशन जी चांडा श्री चंद्रेश जी पुरोहित श्री मोतीलाल जी थानवी श्री मनोज जी देराश्री उत्तम जी व्यास एवं जुगल किशोर छंगाणी आदि सदस्य उपस्थित रहे आयोजन का शुभारंभ मां उष्ट्वाहिनी की पूजा व दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रशिक्षण कार्यशाला के परिचय के बारे में श्री शास्त्री जी प्रभु जोशी ने प्रकाश डाला व समाज के बंधुओ व बहिनों को अधिक से अधिक लाभ उठाने की प्ररेणा दी प्रशिक्षण के उदघाटन के उदबोधन में मुख्य अतिथि श्री रामकिशन जी आचार्य ने समाज मे इस प्रकार के रोजगारोन्मुख कार्य करने की अति आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुवे संस्था के आयोजन की सराहना करते हुवे अपनी तरफ से सम्बंधित जरूरत पड़ने वाली हर आवश्यकताओं को परिपूर्ण करने की तैयारी समाज को करने का आवहान किया विशिष्ट अतिथि श्री राजेश जी चुरा ने समाज मे सेवा की भावना से आयोजीत इस कार्यक्रम में बहुत सफलता की दृष्टि से एक जुटता से कार्य करने में संस्था के लिये शुभ कामनाएं दी समारोह में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन जी व्यास ने संस्था की ऐप से ऑन लाइन समाज की वैवाहिक संबंधों की समस्याओं की हल करने व युवको को रोजगार की तैयारी में प्रेरणा की दृष्टि से मिलजुलकर कार्य को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया प्रथम सत्र में रामकिशन जी चांडा व चंद्रेश पुरोहित वस्त्र उधोग पर आधारित 21 प्रकार के व्यापार वस्त्र वयवसाय की कार्य करने संभावनाओं पर प्रकाश डाला अंत मे सभी कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का धन्यवाद किया कार्यक्रम में राकेश बिस्सा नंदकिशोर रंगा नागु भा पुरोहित, उत्तम व्यास ने सहयोग किया।

Author