Trending Now




बीकानेर,देश भर में सेना भर्ती की मांग और अग्निपथ योजना के विरोध की आग की चिन्गारी बीकानेर में भी देखने को मिली। जहां इसको लेकर युवा सड़कों पर उतर आएं और विरोध स्वरूप रैली निकाली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले गांधी पार्क से हाथों में तिरंगा लिए युवा सेना भर्ती की मांग को लेेकर जिला कलक्टर कार्यालय के आगे पहुंचे और प्रदर्शन किया। जिसके बाद जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपकर केन्द्र सरकार से सेना भर्ती की मांग की गयी। रालोपा के विवेक माचरा ने बताया कि बीकानेर सहित पूरे संभाग के युवा सेना भर्ती का इ ंतजार कर रहे है। लम्बे समय से इसकी मांग की जा रही है लेकिन केन्द्र सरकार मांगो पर सुनवाई नहीं कर रही है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ नाम से जो नई नीति लाई गयी है। इससे आने वाले समय में 17 से 21 वर्ष के युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। अग्निपथ योजना को वापस लिया जाना चाहिए. पिछले ढाई साल से भर्ती का इंतजार कर रहे कुछ युवा ओवरएज होने की कगार पर आ गए हैं। इस योजना से देश सेवा का जज़्बा पाले युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। सेना में यदि इस तरह संविदा आधार पर भर्ती की जा एगी तो देशरक्षा के साथ भी खिलवाड़ होगा।

Author