Trending Now




बीकानेर,युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर  भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पब्लिक पार्क शाखा बीकानेर के समक्ष विभिन्न संगठनों नें केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों 11 वां वेतन समझौते की विसंगतियों के विरोध में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। संयोजक वाई.के. शर्मा (योगी) ने संबोधित करते हुए कहा कि बैंक कर्मी अपनी जायज मांगो (सप्ताह में 5 दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन, नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, बकाया लंबित मामलों का निस्तारण व कैथोलिक सीरियल बैंक और डीएसबी, लक्ष्मी विलास बैंक में 11 वां वेतन समझौता लागू करना आदि) पर भारतीय बैंक संघ व भारत सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही व स्पष्ट मंश जाहिर नहीं की गई है और टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। इसके चलते बैंक यूनियंस के समक्ष आंदोलन के अलावा कोई मार्ग शेष नहीं रहा। घटकों ने 8 जून 2022 को मुम्बई में बैठक से बीतचीत के माध्यम से कथित मांगो का निस्तारण चाहता है। प्रदर्शन को एम.एम.एल. पुरोहित, रामदेव राठौड, मुकेश शर्मा, चन्द्रकांत व्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि बैंक कर्मियों को भारतीय बैंक संघ ने आंदोलन, प्रदर्शन, हड़ताल के लिए मजबूर किया गया।

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
1. सप्ताह में 5 दिवसीय बैंकिंग लागू करना,
2. पेंशन का अपडेशन करना
3. नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना
4. कैथोलिक सीरियल बैंक में 11 वां वेतन समझौता लागू करना।
ये रहे शामिल
आज के प्रदर्शन समस्त बैंकों के प्रतिनिधि व महिला कर्मचारियों ने भाग लेकर आईबीए व केन्द्र सरकार के रवैये के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। आगामी कार्यक्रम 24 जून को एस.बी.आई. पब्लिक पार्क के समक्ष प्रदर्शन उपरांत तय किया जायेगा।स्थानीय प्रदर्शन कार्यक्रम में रामप्रताप गोदारा, अक्षय व्यास, जयशंकर खत्री, मोहनलाल मेघवाल, कृष्णकुमार, गौरव गुलमानी, राजेन्द्र चौधरी, दिनेश आचार्य, सनमुख सिंह, अशोक कुमार सोलंकी, मोतीचंद सोनी, निर्मला गोदारा, सरिता, आनंद ज्याणी, अशोक सोलंकी, जे.पी. वर्मा (गुल्लू), सुरेन्द्र उपाध्याय आदि बैंककर्मी उपस्थित रहे।

Author