Trending Now












बीकानेर, ‘पुकार’ अभियान के तहत बुधवार को 461 स्थानों पर जाजम बैठकें हुई, जिनमें 10 हजार 866 महिलाओं ने भागीदारी निभाई। बैठकों में कुल 3,842 किशोरियों की खून में हिमोग्लोबिन की जांचें की गई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में चल रहे पुकार नवाचार के अंतर्गत नोखा में 97, खाजूवाला में 62, बीकानेर शहर में 74, श्रीकोलायत में 69, बीकानेर ग्रामीण में 56, श्रीडूंगरगढ़ में 82 तथा लूणकरणसर में 36 स्थानों पर जाजम बैठकें हुई। सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीना ने बताया कि बैठकों के दौरान महिलाओं को गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो वर्ष का होने तक रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। इन्हें संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण तथा आवश्यक जांचों आदि की जानकारी दी गई। वहीं 3,652 गर्भवती व धात्री महिलाओं को स्तनपान एवं विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जागरुक किया गया। इस दौरान 40 हजार 415 आयरन टेबलेट वितरित की गई। ‘पुकार’ अभियान के तहत अब तक 3 हजार 941 बैठकें हो चुकी हैं। इस अभियान की शुरूआत 6 अप्रैल को हुई थी। तब से लेकर अब तक प्रत्येक बुधवार वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर तक इन बैठकों को आयोजन हो रहा है। इन बैठकों के दौरान अब तक आयरन फॉलिक एसिड की 3 लाख 68 हजार 933 टेबलेट्स वितरित की जा चुकी हैं।

Author