Trending Now












बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी स्कूल विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहे।

जिला कलक्टर ने बताया कि गत माह सिर्फ 35 स्कूलों में विद्युत कनेक्शन दिए गए, इसमें गति लाई जाए। 33 स्कूलों द्वारा डिमाण्ड राशि जमा करवा दी गई है, इन्हें प्राथमिकता के आधार पर विद्युत कनेक्शन दिए जाएं। वहीं कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले 129 स्कूलों को डिमाण्ड नोट जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों को भूमि आवंटन से सम्बन्धित प्रस्तावों का नियमानुसार प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि 24 जून से सर्वे प्रारंभ करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यार्थी ड्रॉपआउट नहीं हो। उन्होंने कहा कि सर्वे प्रभावी तरीके से किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोई भी स्कूल गैस कनेक्शनविहीन नहीं रहे। पोषाहार के लिए 24 जून से एक जुलाई तक जिले के समस्त स्कूलों में खाद्यान वितरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राज कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, समसा के एडीपीसी गजानंद सेवग, सहायक निदेशक ओम प्रकाश गोदारा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Author