Trending Now












बीकानेर.जिले में इस बार शराब व बीयर पीने के शौकीनों ने कई रिकॉर्ड बना डाले। एक महीने के भीतर साढ़े आठ लाख लीटर बीयर और साढ़े नौ लाख लीटर देशी शराब गटक गए। आबकारी विभाग के आंकड़ों में राजस्व के हिसाब से इसे शानदार माना गया है। जिले में पिछले साल मई में 6, 59,344.68 लाख लीटर देशी शराब की बिक्री हुई थी। जबकि इस साल 9,71,063.73 लाख लीटर देशी शराब बिकी। पिछले साल मई में अंग्रेजी शराब 20,0194.70 लाख लीटर और इस साल 27,2532.90 लाख लीटर बिकी है। पिछले साल की तुलना में देशी शराब 3,11,719.15 लाख लीटर और अग्रेजी शराब 72,338.2 लीटर अधिक बिकी है। गर्मी से बढ़ी बीयर की खपत पिछले सालों की तुलना में इस बार गर्मी रेकॉर्ड स्तर पर रही है। माना जा रहा है इसी के चलते बीयर की बिक्री बढ़ गई। गत वर्ष मई में तीन लाख 17 हजार 989.21 लाख लीटर बीयर की खपत हुई। वहीं इस बार आंकड़ा दोगुना से अधिक पर पहुंच गया है। इस साल मई में आठ लाख 58 हजार 892.21 लीटर बीयर बिकी है। अप्रेल में भी सात लाख 67 हजार 329 लीटर बीयर की बिक्री हुई है। कमाया 80 करोड़ का मुनाफा जिला आबकारी अधिकारी डॉ. भवानीसिंह राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2019-20 में अप्रेल-मई में 48.75 करोड़, वर्ष 2020-21 में 34.38 करोड़, 2021-22 में 66.56 करोड़ एवं 2022-23 में 80.02 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस बार कोरोना खत्म होने और गर्मी अधिक पड़ने से देशी शराब और बीयर बिक्री ज्यादा हुई है।

Author