Trending Now












बीकानेर,शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर द्वारा इस वर्ष 8 प्रतिभाशाली जरूरतमंद शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के छात्र छात्राओं को ₹280000 की छात्रवृत्ति राशि (प्रत्येक को 35000.00 रू) और कक्षा 10 में उच्चतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले 10 छात्र छात्राओं को ₹25000 की राशि (प्रत्येक को 2500.00 रू) प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेगी । बीकानेर के शिव शक्ति सदन के सेठ प्रेम रतन सेवग सभागार में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया । बजरंग लाल सेवग मास्टरजी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में संयोजक महेश भोजक ने बताया की आवेदन करने की तिथि 30 जून निर्धारित की गई है । समिति के आर के शर्मा ने बताया कि इस वर्ष समिति के 66 सदस्यों द्वारा इस आयोजन हेतु प्रत्येक द्वारा ₹5000 की सहयोग राशि संग्रहित की जाएगी । सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि समिति पिछले 3 वर्षों से कक्षा 10 में 90 और अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को नीट और आईआईटी के कोचिंग हेतु प्रत्येक को ₹35000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । दुर्गादत्त भोजक ने बताया कि चयनित छात्र छात्राओं को 3 वर्ष तक छात्रवृत्ति दी जाती है जिससे वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर मेडिकल या आईआईटी हेतु चयनित हो सके । बैठक में गिरधर पंडित शर्मा पुरुषोत्तम लाल सेवक, नितिन वत्सस, विजय शंकर शर्मा संजय शर्मा व प्रहलाद दास सेवग सहित अन्य उपस्थित थे ।

Author