बीकानेर,निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सेठिया ने महामंत्र की स्तुति के साथ सभासदों को बताया कि अरिहंत चौरड़िया, कोमल जे डागा और विकास कोठारी के नामांकन पत्र प्राप्त हुए। निर्धारित समय पर दो उम्मीदवारों के नाम वापस लेने पर शेष बचे नामांकन पत्र के आधार पर श्री विकास कोठारी को बधाई के साथ नियुक्ति पत्र प्रदान कर निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया।
अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने बेच परिवर्तन कर मंगलकामनाओं के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष को दायित्व हस्तांतरित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास कोठारी ने भगवान महावीर, तेरापंथ आचार्य परम्परा को वन्दन के बाद युवा साथियों के सहयोग से तेयुप के चहुंमुखी विकास के आयामों को उद्घाटित करने के विचार व्यक्त किए। अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा, तेरापंथ ट्रस्ट साहूकारपेट के मुख्यन्यासी विमल चिप्पड़, ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट से ऑफिस मैनेजर रवि, महिला मण्डल से उषा बोहरा, अणुव्रत समिति से सम्पतराज चोरड़िया, अभातेयुप जेटीएन/ जैन संस्कार स्वरूप चन्द दाँती, कोठारी परिवार से श्रीमती शिल्पा कोठारी, पुर्वाध्यक्ष गौतमचन्द समदरिया, चन्द्रेश चिप्पड़, गजेन्द्र बोहरा, विकास सेठिया, विनोद डागा, निर्मलजी सेठिया, संपतराज नाहटा, संजय भंसाली, प्रवीण सुराणा इत्यादि ने मुकेश नवलखा के सफलतम कार्यकाल की परिसम्पन्नता के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास कोठारी को शुभकामनाएँ सम्प्रेषित की। कार्यवाही का सफल संचालन,आभार ज्ञापन मंत्री संतोष सेठिया ने किया।