बीकानेर,राजनेताओं और प्रशासन का बीकानेर संभाग मुख्यालय के उप नगरीय क्षेत्र गंगाशहर भीनासर के साथ विकास और जन कल्याण में योजनाओं में दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। बीकानेर शहर के विकास का मायना परकोटे में योजनाओं का लाभ देना है। और तो और पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा समेत अन्य संसाधनों के विकास में उप नगरीय क्षेत्र की लगातार उपेक्षा हो रही है, जबकि बीकानेर में राजनीतिक दल और नेता उप नगरीय क्षेत्र से भी पोषित हैं। बीकानेर शहर दो विधानसभा क्षेत्र में बंटा है। पूर्व व पश्चिम। पूर्व में सिद्ध कुमारी और पश्चिम में डा बी डी कल्ला विधायक व राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री है। दोनों विधानसभा क्षेत्र में उप नगरीय क्षेत्र शामिल है। कल्ला के प्रतिनिधित्व वाले गंगा शहर भीनासर में हुए विकास कार्य और परकोटे के कामों की सूची बना लें पक्षपात सामने आ जाएगा। और तो और संविदा पर सर्वाधिक लोग कोन लगे हैं। सूची से पक्षपात सामने आ जाएगा। कल्ला उप नगरीय क्षेत्र में विकास गिनते हैं की सभी सेकंडरी स्कूलों सीनियर सेकेंडरी बना दी। यह तो राज्य सरकार का नीतिगत निर्णय है और पूरे राजस्थान में हुआ है। सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्वीकृति यह बीकानेर शहर की समस्या है। उप नगर तो इसको भुगतता है । योजनाओं के अलावा और कुछ किया हो तो बताएं।इससे पहले उप नगरीय क्षेत्र कोलायत विधानसभा का हिस्सा था कोई विकास कार्य तत्कालीन विधायक और मंत्री के रूप में देवी सिंह भाटी ने करवाया हो तो उन्हें बताना पड़ेगा। गंगाशहर भीनासर कभी नगर पालिकाएं रही है। बाद में नगरीय क्षेत्र के विस्तार के निर्णय से इन इलाकों को नगर निगम में शामिल कर लिया गया था। उप नगरीय क्षेत्र में चौपड़ा सीनियर सेकेंडरी, जवाहर सीनियर सेकेंडरी, बांठिया सीनियर सेकेंडरी, बोथरा सीनियर सेकेंडरी समेत कमोबेश 10 स्कूलों के भवन गंगा शहर भीनासर के दानदाताओं ने बनाएं है। इन विद्यालयों के भवनों का विस्तार और रख रखाव का कार्य अभी भी जन सहयोग से हो रहा है। गंगा शहर स्थित सेटेलाइट अस्पताल का भवन भी चोपड़ा और भट्टड परिवारों ने करवाया था। पूरे इलाके में एक भी सरकारी भवन नहीं है। इस सेटेलाइट अस्पताल का रख रखाव और संसाधन देने में गंगाशहर नागरिक परिषद का योगदान है। केंदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एंबुलेंस और 30 लाख रूपए भवन विस्तार के लिए दिए थे। विधायक सिद्ध कुमारी ने भी भवन निर्माण के लिए विधायक कोटे से 20 लाख रूपए दिए। उन्होंने 30 लाख की लागत से चिकित्सकीय उपकरण देने की मंशा जताई थी। अब अस्पताल के मुद्दे पर राजनीति को देखते हुए इनकार कर दिया है। गंगाशहर और जस्सूसर स्थित सेटेलाइट मेडिकल कालेज के अधीन है। दोनों में चिकित्सकीय संसाधनों को लेकर रात दिन का फर्क है। गंगाशहर में नर्सिंग स्टाफ के 13 पद स्वीकृत है। खाली पड़े हैं। मेडिसन, शिशु रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, शल्य चिकित्सक नियूक्त नहीं है। कमोबेश 2 लाख की आबादी वाले इस इलाके की अनदेखी की जा रही है। मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष और संभागीय आयुक्त डा नीरज के पवन और कैबिनेट मंत्री डा बी डी कल्ला के ध्यान में ये स्थितियां लाई गई। गंगाशहर उप नगरीय क्षेत्र के जन संख्या घनत्व को ध्यान में रखकर नगर निगम का क्षेत्रीय कार्यालय भी खोला गया, परंतु यहां कोई अधिकारी और कर्मचारी नहीं होने से जनता को फायदा नहीं है। एक जमाने में बांठिया,चोपड़ा ने गंगाशहर भीनासर की सड़कें बनाई थी। अभी सड़के जर्जर है। सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव नहीं होने देना चाहिए क्योंकि अंतोगत्व लाभ तो जनता को ही मिलता है। नेता वोटों की राजनीति, जातिवाद के चलते और तो और बीमारों के साथ भी भेदभाव करते हैं। जस्सूसर स्थिति सेटेलाइट अस्पताल की आधी साधन सुविधाएं गंगाशहर अस्पताल की मिल जाती तो जनता को इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती जितनी झेल रही है, क्योंकि यह अस्पताल परकोटे में नहीं है तो वोट बैंक को प्रभावित नहीं करती। तो दोयम दर्जा है। रुकिए पक्षपात की सजा दिलवाते हैं।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज